होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में किसान के 91 हजार रुपये चोरी, फसल बेचकर बस में बैठा था किसान

सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र में स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार को एक किसान के साथ बड़ी चोरी की वारदात ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र में स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार को एक किसान के साथ बड़ी चोरी की वारदात हुई। 68 वर्षीय किसान अनंदी प्रजापति ने मंडी में गेहूं बेचकर 91,510 रुपए कमाए थे, लेकिन बस में बैठते ही उसने देखा कि कुर्ते की जेब से सारे रुपए गायब थे। अज्ञात बदमाश किसान की जेब से रुपए निकालकर फरार हो गए।

अनंदी प्रजापति, निवासी बकपुरा, ने 35.57 क्विंटल गेहूं मंडी में बेचकर व्यापारी से नकद भुगतान लिया था। उसने सारे रुपए अपने कुर्ते की जेब में रख लिए और मंडी गेट के सामने प्रतीक्षालय में बस का इंतजार करने लगा। जब बस आई तो वह चढ़ गया, लेकिन सीट पर बैठते ही उसे एहसास हुआ कि जेब में रखे रुपए गायब हैं।

RNVLive

घबरा कर घर गया, फिर बेटे के साथ लौटा मंडी रुपए गायब देखकर किसान घबरा गया और सीधे घर पहुंचा। वहां उसने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद वह बेटे के साथ दोबारा मंडी पहुंचा और आसपास तलाश की, लेकिन रुपए नहीं मिले। व्यापारी से भी जानकारी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज बुधवार को किसान बंडा थाने पहुंचा और पूरी घटना की शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किसान ने आशंका जताई कि मंडी से बाहर निकलते वक्त दो संदिग्ध युवक उसका पीछा कर रहे थे, संभवतः उन्हीं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जांच के तहत पुलिस अब मंडी परिसर और आसपास के CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

Total Visitors

6190099