सागर में किसान की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या, पुलिया के पास मिला शव

सागर में किसान की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या, पुलिया के पास मिला शव

सागर (मप्र)। जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकला में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किसान की खून से लथपथ लाश सड़क किनारे पुलिया के पास पड़ी मिली। मृतक की पहचान हल्ले लोधी के रूप में हुई है, जिनकी बीती रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, हल्ले लोधी रोज की तरह मंगलवार शाम खेतों में फसल पर दवाई डालने गए थे। काम पूरा कर वह घर लौटे और कुछ देर रुकने के बाद बिना किसी को बताए कहीं निकल गए। जब देर रात तक वे वापस नहीं लौटे, तो परिजन चिंतित हो गए और उनकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार सुबह जब ग्रामीण अकला-खैरा मार्ग से गुजर रहे थे, तो पुलिया के पास खून से सना शव देख कर दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और आसपास की जांच शुरू की। मृतक के चेहरे, गले, सीने और शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूछताछ में मृतक के भाई अमर सिंह लोधी ने बताया कि हल्ले लोधी का किसी से कोई विवाद नहीं था, न ही उन्हें किसी रंजिश की जानकारी है। यह हत्या किसने और क्यों की, यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top