अतिक्रमण हटाने और मवेशियों को पकड़ने ननि का अभियान शुरू
सागर। नगर निगम ने यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने और शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा घूम रहे मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस और गोशाला में बंद कराना शुरू कर दिया हैं।
उक्त अभियान के तहत जिन पशु मालिकों द्वारा अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर विचरण करने के लिए छोड़ दिया जाता है, ऐसे पशु मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने पशु मालिक श्याम यादव, सोनू चौरसिया सहित अन्य पशु मालिकों को समझाइश दी है कि अपने पालतू पशुओं को घर पर बांधकर रखें।
अगर सड़क पर पशु विचरण करते हुए पाए जाते हैं तो संबंधित पशु मालिक पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जिसके लिए पशु मालिक स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही नगर निगम ने यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले मुख्य मार्गों पर सड़क किनारे हाथठेला, गुमटी बनाकर दुकान लगाने वाले व्यक्तियों को समझाइश दी गई कि तत्काल अपनी दुकानें हटा लें।
ऐसा नहीं करने पर नगर निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा उनके हाथठेला, गुमटी सहित अन्य सामान को जब्त किया जाएगा।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि शहर के मुख्य मार्गों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में बंद कराने और यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रतिदिन की जाए। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाए।