विश्वविद्यालय: प्रथम चरण में स्नातक विषयों में 81 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी, रिक्त सीटों के लिए होगी दूसरे चरण की काउन्सिलिंग
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्नातक विषयों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की (तीन दिवसीय) काउन्सिलिंग दिनांक 01.08.2025 को सम्पन्न हुई। प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर दिवाकर शुक्ला ने बताया कि स्नातक की कुल विज्ञापित 2398 सीटों पर प्रवेश लेने के लिए बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित हुये। प्रथम काउन्सिलिंग अंतिम दिन भी देर रात तक जारी रही। देर रात तक प्रवेश प्रकोष्ठ को प्राप्त आंकडों के अनुसार स्नातक में विभिन्न विषयों की कुल 2398 सीटों पर लगभग 1958 से अधिक प्रवेश हुए। जिसमें बी.बी.ए. एवं एकीकृत बी.एस.सी.-बीएड (गणित समूह) की सीटें फुल हो गई है।
सर्वाधिक मांग कॉमर्स, बी.बी.ए., बी.एससी, बी.ए., विधि, भैषजिक एवं एकीकृत विषयों में रही। बड़ी संख्या में म.प्र. से बाहर के राज्यों के आवेदकों ने काउन्सिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से उड़ीसा, बिहार, दिल्ली, उ.प्र., उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पं. बंगाल, केरल आदि से आवेदक एवं उनके प्रतिनिधि काउन्सिलिंग प्रक्रिया में शामिल हुए।प्राप्त आकड़ों के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों में 80 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी गई. रिक्त सीटों पर दूसरे चरण की काउन्सिलिंग कराई जाएगी जिसके लिए विद्यार्थी नियमित वेबसाइट देखते रहे।