Friday, January 2, 2026

सागर में दिनेश कौशल ने पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) का पदभार संभाला

Published on

सागर में दिनेश कौशल ने पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) का पदभार संभाला

सागर। जिले में पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) के रूप में आईपीएस दिनेश कौशल ने पदभार ग्रहण किया है। उनके कार्यक्षेत्र में सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना एवं निवाड़ी जिले शामिल रहेंगे। श्री कौशल पूर्व में नगर पुलिस अधीक्षक सागर के पद पर भी पदस्थ रह चुके हैं। जहां उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इससे पहले उन्हें डकैतों के साथ साहसिक मुठभेड़ में वीरता का परिचय देने पर राष्ट्रपति वीरता पुलिस पदक से भी नवाजा गया। इसके अतिरिक्त उन्हें अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। जैसे केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक, आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में सफलता पर मुख्यमंत्री पिस्टल रिवॉर्ड, मध्यप्रदेश का रुस्तम पिस्टल अवॉर्ड अति विशिष्ट सेवा वर्ग में, इनामी बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ने पर राइफल शस्त्र अवॉर्ड तथा अन्य कई राज्य और केंद्र स्तरीय पुलिस सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। श्री कौशल मध्यप्रदेश पुलिस सेवा के ऐसे चंद अधिकारियों में शामिल हैं। जिन्हें इतनी संख्या में उच्चस्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। वे पूर्व में ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल जैसे प्रमुख जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएँ दे चुके हैं। हाल ही में वे पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर तथा डिप्टी डायरेक्टर जेएनपीए के पदों पर कार्यरत थे। सागर में एक बार फिर उनकी पदस्थापना पर पुलिस विभाग सहित जिलेभर में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। उनके अनुभव और नेतृत्व में विशेष शाखा की कार्यप्रणाली को नई दिशा मिलने की आशा है।

गजेंद्र ठाकुर✍️

Latest articles

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश की पहली विशेष ग्राम सभा शुरू

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश...

तीन साल बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, एमपीपीएससी ने जारी की परीक्षा अधिसूचना

तीन साल बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, एमपीपीएससी ने जारी की परीक्षा अधिसूचना इंदौर।...

More like this

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश की पहली विशेष ग्राम सभा शुरू

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।