होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

वोट चोरी के आरोप पर कांग्रेस का बड़ा ऐक्शन, 13 अगस्त को भोपाल में रणनीतिक बैठक

वोट चोरी के आरोप पर कांग्रेस का बड़ा ऐक्शन, 13 अगस्त को भोपाल में रणनीतिक बैठक भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

वोट चोरी के आरोप पर कांग्रेस का बड़ा ऐक्शन, 13 अगस्त को भोपाल में रणनीतिक बैठक

भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोप ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस मुद्दे को आम जनता तक पहुँचाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में 13 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस आरोप को जनता के बीच किस तरीके से रखा जाए, उस पर मंथन होगा।

RNVLive

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि उसी दिन वे मध्यप्रदेश की मतदाता सूची से जुड़े बड़े खुलासे करेंगे। कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील भी शुरू कर दी है।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बनेगी व्यापक योजना
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के मुताबिक, बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसमें पूरे राज्य में पत्रकार वार्ता, रैलियां, धरने और प्रदर्शन आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया जाएगा, ताकि कांग्रेस के मुताबिक“लोकतंत्र की इस चोरी” और “बीजेपी के झूठ” को जनता के सामने लाया जा सके।

RNVLive

पटवारी का दावा 2023 चुनाव में हुई गड़बड़ी के पुख्ता सबूत
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि उनके पास 2023 विधानसभा चुनाव में हुई कथित वोट चोरी के पुख्ता सबूत हैं, जो कई विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में गड़बड़ी से जुड़े हैं। उनका कहना है कि इन सबूतों को 13 अगस्त को सार्वजनिक किया जाएगा।

“लोकतंत्र बचाना जरूरी”
पटवारी ने लिखा, “लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की साजिशों को बेनकाब करना जरूरी है।” उन्होंने कहा कि यह खुलासा जनता को सच्चाई से रूबरू कराने का काम करेगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने आरोपों में मध्यप्रदेश का भी नाम लिया था, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई है।

Total Visitors

6188123