होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण किया और ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भू-अर्जन प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। उन्होंने जोर दिया कि इन प्रकरणों में नियम और प्रक्रिया का गंभीरता से पालन किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से और तेजी से निपटाया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि सभी आवश्यक दस्तावेज अद्यतन और व्यवस्थित हों।

RNVLive

कलेक्टर संदीप जी आर ने मुआवजा वितरण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा राशि का भुगतान समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए इस हेतु लगातार कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुआवजा राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी या अनियमितता नहीं होनी चाहिए और प्रभावित व्यक्तियों को उनकी हकदारी के अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि के भुगतान के दौरान सभी आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए तथा मुआवजा का वितरण पूरी पारदर्शिता एवं शुद्धता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि के वितरण में अनावश्यक देरी अथवा लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप जी आर ने उल्दन/बंडा परियोजना, जेरा परियोजना, आपचंद मध्यम परियोजना, हनौता सिंचाई परियोजना, वीरांगना रानीदुर्गा टाइगर रिजर्व परियोजना समेत जिले में चल रही अन्य परियोजनाओं हेतु किए गए भू-अर्जन एवं इनके प्रभावितों को दिए गए मुआवजे के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

वाटर कूलर की सफाई और रखरखाव के संबंध में दिए निर्देश

कलेक्टर संदीप जी आर ने कलेक्ट्रेट में लगे वाटरकूलर की सफाई संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाटरकूलर की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि कर्मचारियों और आगंतुकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि वाटरकूलर की सफाई के लिए एक कर्मचारी नियुक्त किया जाए, जो नियमित रूप से इसकी सफाई और रखरखाव करेगा। उन्होंने कहा कि इससे वाटरकूलर की स्वच्छता और सुरक्षा में सुधार होगा और कर्मचारियों और आगंतुकों को स्वस्थ पेयजल उपलब्ध होगा।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि कलेक्ट्रेट में स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है, और हमें इसे सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।