नगर पालिका आदेश का उल्लंघन करने वाले मांस /अंडा विक्रेताओं पर की गई चालानी कार्रवाई
सागर। त्योहारों को देखते हुए विगत दिनों पहले नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन कुमार शर्मा जी के विशेष आदेश पर नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत मांस/ मीट/मछली/ अंडा विक्रेताओं को यह सूचित किया गया था कि त्योहारों के मद्देनजर सभी मांस विक्रेता अपनी दुकान गणेश चतुर्थी एवं पर्यूषण पर्व दिनांक 27 एवं 28 अगस्त को पूर्णतः बंद रखेंगे इस आदेश का परिपालन सही से हो इस हेतु टीम गठित की गई थी। गुरुवार को नगर पालिका की इसी टीम ने आदेश का उल्लंघन करने वाले 08 विक्रेताओं पर चालानी कार्रवाई की साथ ही सख्त हिदायत दी कि यदि आदेश का उल्लंघन आगे किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।