सागर में बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने बारी बारी से ठगा वार्ड की जनता को- AAP

आम आदमी पार्टी सागर द्वारा लगातार छठवें सप्ताह चलाया गया विट्ठल नगर वार्ड एवं गुरुगोविन्द सिंह वार्ड में जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान

बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने बारी बारी से ठगा विठ्ठल नगर वार्ड एवं गुरुगोविंद सिंह वार्ड की जनता को – AAP

सागर। आज आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा सागर जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह के नेतृत्व में लगातार छठवें सप्ताह भी सागर विधानसभा के विठल नगर वार्ड एवं गुरुगोविंद सिंह वार्ड में सागर नगर अध्यक्ष ज्योतिष सोनी एव विठल नगर निवासी आम आदमी पार्टी सागर मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज की उपस्थिति में हर घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
आज के इस जनसंपर्क अभियान में सागर के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान पंपलेट, स्टीकर बांटकर,विट्ठल नगर वार्ड एवं गुरुगोविंद सिंह वासियों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की गई।

जनसंपर्क के दौरान विट्ठल नगर वार्ड एवं गुरुगोविंद सिंह वार्ड वासियों ने आम आदमी पार्टी सागर के जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह एव आप नेताओ को बताया कि बीजेपी शाषित नगर निगम की असंवेदनशीलता और जनविरोधी नीतियों एव वर्तमान बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के उदासीनता के कारण विट्ठल नगर वार्ड एवं गुरुगोविंद सिंह वार्ड में नहीं हो पा रहा कोई जनहित के कार्य,लोगो ने बताया कि चाहे वह वार्ड की सड़कों का मामला हो ,चाहे टूटी पड़ी नालियां और सीवर का मामला हो,चाहे शमशान घाट का मुद्दा हो,चाहे देव श्री जानकी रमन मंदिर या स्कूल के सामने गंदगी का मामला हो,सड़क नाली समेत अन्य समस्याओं को लेकर लगातार विट्ठल नगर वार्ड अखबारों की सुर्खियां बना रहता है. फिर भी वर्तमान बीजेपी शाषित नगर निगम शासित भाजपा और पार्षदों के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है आम आदमी पार्टी जिला इकाई में विट्ठल नगर वार्ड एवं गुरुगोविंद सिंह वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया है कि जल्द से जल्द नगर निगम ने विट्ठल नगर वार्ड एवं गुरुगोविंद सिंह की सड़कों नालियों और गंदगी के ऊपर ध्यान नहीं दिया तो वार्ड की जनता के साथ आम आदमी पार्टी नगर निगम का घेराव करेगी एवं इन सभी समस्याओं से वार्ड के लोगों को जल्द से जल्द निजात दिलाएगी. आज की हर घर *जनसंपर्क अभियान के दौरान स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी रामसेक पवार,जिला अध्यक्ष इंजीनियर डीके सिंह,आज के कार्यक्रम में संचालन कर रहे जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह जिला संयुक्त सचिव दामोदर कुर्मी, जिला सचिव हृदेश पाटकर,जिला कार्यालय प्रभारी माधव अहिरवार,मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज,सागर नगर अध्यक्ष ज्योति सोनी मीडिया सह प्रभारी संजेश कश्यप, राहुल खरे,मयंक कोरी, अमन,अरुण रैकवार,आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top