अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान के तहत पुलिस की कार्यवाही, 561 क्वार्टर देशी शराब जप्त
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकास कुमार शहवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना श्री नीतेश पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा एवं विस्फोटक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना आगासौद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का विवरण:
दिनांक 06.08.2025 को थाना आगासौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आगासौद में लक्ष्मीनारायण एवं जगदीश स्वामी मंदिर के बीच स्थित एक मकान में विसन उर्फ ढक्कन तिवारी द्वारा अवैध रूप से देशी शराब रखकर उसका विक्रय किया जा रहा है।
सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना की गई, जहां बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा गया कि एक व्यक्ति शराब बेचते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। गवाहों की उपस्थिति में उसके मकान की तलाशी ली गई, जहां आखिरी खंडरनुमा कमरे में पांच बोरियों में रखी गई देशी शराब की बड़ी मात्रा बरामद की गई।
जप्त शराब का विवरण:
कुल 561 क्वार्टर देशी मदिरा शराब
लाल देशी मसाला – 189 क्वार्टर
सफेद देशी शराब – 372 क्वार्टर
प्रत्येक क्वार्टर में 180 मिलीलीटर
कुल मात्रा – 100.98 लीटर
अनुमानित कीमत – ₹61,710/-
उक्त शराब को विधिवत रूप से गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया। आरोपी विसन उर्फ ढक्कन तिवारी निवासी ग्राम आगासौद के विरुद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
सराहनीय कार्य:
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
टीम के अन्य सदस्य:
प्रधान आरक्षक 668 संतोष रैकवार
आरक्षक 1475 लोकेन्द्र यादव
आरक्षक 1552 रणवीर सिंह
आरक्षक 1788 सतीश शर्मा
आरक्षक 1712 संदीप बघेल
प्रधान आरक्षक चालक 775 संतोष तिवारी
सागर पुलिस आमजन को यह संदेश देती है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इसी संकल्प के साथ जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।