होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार 350 पाव (63 लीटर) देशी मसाला शराब एवं कार जप्त

अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार 350 पाव (63 लीटर) देशी मसाला शराब एवं कार जप्त सागर। जिले में पुलिस अधीक्षक सागर ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार 350 पाव (63 लीटर) देशी मसाला शराब एवं कार जप्त

सागर। जिले में पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर तथा नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

RNVLive

दिनांक 24.08.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर रजौआ रोड, बालाजी मंदिर के आगे घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद संदिग्ध कार क्रमांक एमपी 04 एचसी 5543 (होंडा सेन्ट्रो) आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जबकि कार में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित पिता मुकेश जैन, उम्र 31 वर्ष, निवासी चंपाबाग सागर बताया।

समक्ष गवाहन कार की तलाशी लेने पर डिक्की से 07 कार्टून में 350 पाव (63 लीटर) देशी मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹35,000/- आंकी गई। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार की कीमत लगभग ₹1,00,000/- है। कुल मिलाकर ₹1,35,000/- की संपत्ति जप्त की गई। आरोपी से शराब रखने एवं परिवहन का लाइसेंस मांगा गया, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।

RNVLive

आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मौके से अवैध शराब एवं कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना मोतीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

Total Visitors

6190084