सागर। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर बारिश के मौसम में इनका आक्रामक रवैया लोगों के लिए खतरा बन गया है। ताजा मामला 11 अगस्त 2025 की रात करीब 7:30 बजे जवाहर गंज वार्ड, भीतर बाजार इलाके में सामने आया, जहां 3 साल की मासूम बच्ची पर अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची मिशिता सेन (उम्र 3 साल 6 महीने), जो श्री विष्णु धाम मंदिर के पास, शुक्रवारी वार्ड सागर की रहने वाली है, अपनी मां हेमलता सेन के साथ बाजार सामान लेने आई थी। इसी दौरान, भीतर बाजार क्षेत्र में अचानक एक आवारा कुत्ता तेज भौंकते हुए बच्ची पर झपट पड़ा और उसे काट लिया
कुत्ते के हमले से बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। जिसके बाद मां हेमलता ने तुरंत बच्ची को अपनी गोद में उठाकर हमलावर कुत्ते को भगाने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने भी मदद की और कुत्ते को वहां से खदेड़ा। घायल बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे एंटी-रेबीज टीका लगाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है और कई बार बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया जा चुका है। बरसात के मौसम में ये कुत्ते और भी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं, जिससे राहगीरों में दहशत है।
प्रशासन ने आवारा पशुओं को पकड़ने अभियान भी चलाए लेकिन वह ज्यादा दिन नहीं चल सके आवारा कुत्तों से शहर वासी सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी परेशान है और इस संबंध में कई बार आवेदन भी दे चुके है। लेकिन कार्रवाई न के बराबर है। अब सागर शहर के निवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कुत्ते के काटने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर उपचार लें और लापरवाही न बरतें।