होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में ट्रक ड्राइवर से मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

ट्रक ड्राइवर से मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज सागर। ट्रक ड्राइवर से बीच सड़क पर घूंसे बैल्ट से मारपीट का वीडियो ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

ट्रक ड्राइवर से मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

सागर। ट्रक ड्राइवर से बीच सड़क पर घूंसे बैल्ट से मारपीट का वीडियो वायरल। घटना गुरुवार को कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा रोड पर हुई। ड्राइवर हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन युवकों ने बेल्ट से पीटना जारी रखा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RNVLive

https://www.facebook.com/share/v/1CCPqNW1Vw/
पुलिस के मुताबिक, फरियादी बद्री नायक (35) निवासी लाहोरी मकसूद अली शाजापुर ने अपने ड्राइवर अर्जुन बंजर के साथ कैंट थाने आकर शिकायत की। शिकायत में बताया 17 जुलाई को वह बायपास भैंसा रोड से होकर रिसभ पेट्रोल पंप पर डीजल डलाने ट्रक लेकर जा रहे थे। रास्ते में ट्रक से स्कूटी (MP15-ZD-0879) को टक्कर लग गई, जिससे स्कूटी चालक और स्कूटी सड़क पर गिर गई।

गाली-गलौज कर बेल्ट से पीटा

RNVLive

शिकायत में बताया गया कि स्कूटी चालक गालीगलौज करने लगा। मना करने पर उसने कॉलर पकड़कर लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया। कुछ देर में उसके दो साथी और आ गए, जिनमें से एक बेल्ट निकाली और ड्राइवर को पीटा। ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने तीन पर FIR दर्ज किया
आसपास मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। बाद में फरियादी ने कैंट थाने में प्रयांश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव और एक अन्य युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट और गालीगलौज की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि स्कूटी में टक्कर लगने की बात पर ट्रक में सवार युवक से मारपीट की गई है। शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। घटना गुरुवार को कैंट थाना क्षेत्र के बायपास रोड पर हुई थी।

Total Visitors

6190181