अज्ञात लूट का खुलासा : दो विधि विरुद्ध बालक लूटी गई मोटरसाइकिल सहित पुलिस गिरफ्त में
सागर। थाना मोतीनगर पुलिस ने अज्ञात लूट की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए दो विधि विरुद्ध बालकों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल जप्त की गई है। यह कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में त्वरित एवं प्रभावी रूप से की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 11.07.2025 को जिला अस्पताल सागर में भर्ती आहत रूपेश पिता नंदराम कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01, केसली थाना केसली, जिला सागर की सूचना पर थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा देहाती नालसी लेख की गई। आहत ने बताया कि रात्रि लगभग 01.00 बजे वह अपने मित्र इक्कू मुसलमान के साथ खाना लेने पुराना बस स्टैंड सागर गया था। वहां से लौटते समय इक्कू के कहने पर उसने दो अज्ञात युवकों को राहतगढ़ बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठाया। रास्ते में नरयावली नाका पानी टंकी के पास दोनों अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल रुकवाकर उस पर हमला कर दिया। कटर व पेचकस जैसे धारदार औजारों से हमला कर घायल कर दिया और उसकी मोटरसाइकिल MP15-MW-4412 एवं वीवो कंपनी का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस कार्यवाही
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण, हुलिए के आधार पर पहचान एवं सघन पूछताछ की गई। परिणामस्वरूप दो विधि विरुद्ध बालकों – 01. उम्र 17 वर्ष 11 माह, 02. उम्र 15 वर्ष 11 माह – को चिन्हित कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल जिसकी अनुमानित कीमत ₹50,000/- है, जप्त की गई है।
दोनों विधि विरुद्ध बालकों को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत किशोर न्याय बोर्ड सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस सराहनीय कार्य में सम्मिलित पुलिस टीम
1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
2. उपनिरीक्षक संजय तिवारी
3. सहायक उपनिरीक्षक सोहन मरावी
4. प्रधान आरक्षक योगेश तिवारी
5. प्रधान आरक्षक नदीम शेख
6. आरक्षक सत्येन्द्र सिंह
7. आरक्षक रोहित पाठक
8. आरक्षक सोमवीर जाट
9. आरक्षक अभिषेक गौतम
इस त्वरित व प्रभावी कार्यवाही के लिए सागर पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा संपूर्ण टीम को बधाई दी गई है एवं ऐसे ही कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया गया है।