Wednesday, December 24, 2025

सागर से लोड हुआ सोयाबीन से भरा ट्रक रास्ते से गायब, ट्रांसपोस्ट मालिक ने कराई FIR

Published on

सागर से लोड हुआ सोयाबीन से लदा ट्रक रास्ते से गायब, ट्रांसपोस्ट मालिक ने कराया मामला दर्ज

फाइल फोटो

गजेन्द्र ठाकुर- सागर। गल्ला मंड़ी से 17 जुलाई की रात एक ट्रक 250 क्विन्टल सोयाबीन लेकर सतना के लिए निकला। लेकिन न ट्रक सतना पहुंचा और न ही उसमें लदा सोयाबीन ही सतना पहुंचा। जिसके बाद सोयाबीन मालिक और ट्रांसपोर्ट के मालिक ने मोतीनगर थाना में शिकायत की। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि फरियादी सुजीत पिता सुमतचंद्र जैन निवासी इतवारा बाजार ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि जीत इंटर प्राईजेज प्रोपा. सुमत चंद जैन निवासी इतवारा बाजार सागर के नाम से मेरे पिता की गल्ला की दुकान है जो बी ब्लक शप नम्बर 08 गल्ला मंडी में स्थित। जिसका संचालन मेरे द्वारा किया जाता है। मेरी दुकान से सतना साल्वेन्ट प्रायवेट लिमिटेड तिगरा नागौद सतना में करीबन तीन साल से सोयाबीन जाता है। 17 जुलाई 2025 के रात करीब 10 बजे दुकान से न्यू विकाश टास्पोर्ट कम्पनी नई गल्ला मडी चौराहा के ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0732 में ड्राइवर मनोज बंसल को 282 बोरा सोयाबीन बजन 250 क्विन्टल वजनी माल गेट पास, सोयाबीन का बिल, उक्त दिनांक की ई वे बिल, विल्टी और काँटा पर्ची के साथ सतना साल्वेन्ट प्रायवेट लिमिटेड तिगरा नागौद सतना भेजा था। मैने अगले दिन 18 जुलाई को मनोज बंसल ट्रक ड्राइवर कहा तक पहुंचने की बात पूछी तो उसने बताया कि ट्रक में कुछ खराबी आ गई है, जिसके कारण गाडी गढ़ाकोटा में है, सुबह तक सतना पहुंच जाऊंगा। मैंने अगले दिन 19 जुलाई को पुन: मनोज से दोपहर करीबन 12 बजे फोन पर बात की तो उसने कहा कि टावर नहीं मिल रही है, थोड़ी देर बाद में लगाता हूँ। मैंने करीवन एक घंटे बाद मनोज के मोबाइल पर बार बार फोन लगाया तो मनोज बंसल का मोबाइल नंबर बंद हो गया। मैंने शाम को सतना साल्वेन्ट प्राईवेट लिमिटेड तिगरा नागौद सतना से सपर्क किया, लेकिन वहाँ पर माल नहीं पहुंचा था। जिसके बाद मैंने और ट्रासपोर्ट मालिक दिनेश पटेल ने ट्रक और मनोज की तलास रास्ते में पड़ने वाले टोल नाको पर की। तो पता चला कि ट्रक 18 जुलाई के 00:15 बजे टोल से निकला था लेकिन ट्रक अगले टोल वॉसा टोल तक नहीं पहुंचा था। मैंने और दिनेश पटेल ने ट्रक तथा मनोज बंसल की तलाश आसपास की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

Latest articles

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें – संभाग आयुक्त

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की...

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन सागर।...

More like this

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें – संभाग आयुक्त

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की...

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।