नवागत कमिश्नर ने विभिन्न प्रभागों का किया निरीक्षण : ई-फाइलिंग कार्य को प्राथमिकता देने में दिए निर्देश
सागर। नवागत कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने आज कमिश्नर सागर संभाग का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने प्रभागों के प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कमिश्नर राजस्व न्यायालय, विभागीय जांच शाखा, विकास शाखा, नकल शाखा, आरसीएमएस शाखा, रिकॉर्ड रूम, नाजिर कक्ष, मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमिश्नर कार्यालय के दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन करना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कमिश्नर कार्यालय में ई-फाइलिंग कार्य को प्राथमिकता दी जाए तथा सभी प्रभागों में ई-फाइलिंग व्यवस्था को प्रभावीतौर से लागू किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान अपर कमिश्नर श्री पवन जैन ने नवागत कमिश्नर श्री अनिल सुचारी को कमिश्नर कार्यालय के विभिन्न प्रभागों में पदस्थ अधिकारियों और उनको सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, ज्वाइंट कमिश्नर एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।