सड़कों के गड्ढे की शिकायत एक सप्ताह में दूर होगी नहीं तो संबंधित अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई – लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह

सड़कों के गड्ढे की शिकायत एक सप्ताह में दूर होगी नहीं तो संबंधित अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई – लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह

सागर। मध्यप्रदेश के लोक कल्याण के लिए मध्यप्रदेश की सरकार संकल्पित, लोक कल्याण की यात्रा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलती रहेगी ,सागर के विकास की गंगा और तेज बहेगी, सड़क निर्माण में एक मीटर व्यास का पेड़ शिफ्ट होगा काटा नहीं जाएगा, लोक निर्माण विभाग लोक कल्याण सरोवर बनाने का कार्य करेगा,

सड़कों के गड्ढे की शिकायत एक सप्ताह में दूर होगी नहीं तो संबंधित अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह सागर में उपनगर मकरोनिया से सदर को जोड़ने वाला रेलवे गेट नं. 28 पर बने रेलवे ब्रिज के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए। 4309.24 लाख रुपए (रेल्वे भाग सहित) की लागत राशि से बनने वाले इस ब्रिज की कुल लंबाई लंबाई 884.78 मीटर है।

इस अवसर पर सांसद  लता वानखेड़े, विधायक  प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर पीसी वर्मा, नवीन मल्होत्रा, सी पी सिंह, साहित्य तिवारी, सुश्री साधना सिंह, एमएल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने लोकार्पण करने के पश्चात कहा कि सागर का विकास और तेज गति से शुरू होगा उन्होंने कहा कि लोक कल्याण के लिए मध्य प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में कार्य करने के लिए संकल्पित है और सभी का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा सभी सड़कों का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोक कल्याण ऐप शुरू किया गया है जिसमें लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर यदि कहीं भी गड्ढा है तो उसकी फोटो खींचकर ऐप पर अपलोड कर शिकायत की सात दिवस के अंदर गढ्ढा ठीक होगा अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण के समय अब यदि कोई पौधा पेड़ एक मीटर व्यास का है तो उसको काटा नहीं जाएगा बल्कि उसको शिफ्ट किया जाएगा। इसी प्रकार नई सड़कों के लिए गिट्टी मुरम के लिए कहीं भी नहीं खोदा जाएगा इसके लिए कलेक्टर की परमिशन विशेष स्थान के लिए ली जाएगी और इस प्रकार की खुदाई की जाएगी जिसमें लोक कल्याण सरोवर तैयार हो सके यह लोक कल्याण सरोवर बनने से तालाब का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विभाग के द्वारा लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों की एक किलोमीटर की दूरी पर रिचार्ज फिट बनाए जाएंगे यदि एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित नहीं बनती है तो दो किलोमीटर पर और यदि 2 किलोमीटर पर नहीं बनती है तो तीन किलोमीटर पर तीन रिचार्ज पर बनाए जाएंगे जिससे सड़कों का पानी रिचार्ज पिट में जाएगा और जलस्तर बढ़ सकेगा।

उन्होंने कहा कि सागर के जनप्रतिनिधि विकास के मामले में समझौता नहीं करते हैं और लगातार प्रयास करते हैं जिससे वह सफल होते हैं और विकास होता है। मंत्री  सिंह ने कहा कि पहले भारत देश पिछड़ा देश माना जाता था किंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से यह देश अन्य देशों की तुलना में विकसित देशों की श्रेणी में आ गया है और अब हमारा भारत देश पिछड़ा नहीं रहा। इसी प्रकार मध्य प्रदेश का विकास मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में लगातार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे देश में विकास देखना है तो मध्य प्रदेश में जाकर देखें उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं पहले सागर आता था तो केवल घटिया और विश्वविद्यालय दिखाई देता था किंतु आज जब मैंने देखा कि लाखा बंजारा झील अपने सौंदर्य बिखेर रही है इसी प्रकार सागर की सड़क नए आकर और रूप ले चुकी हैं सागर का चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सागर में 101 करोड रुपए की लागत से संत रविदास मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था। रविदास मंदिर तक जो फोर लाइन सड़क का आज भूमि पूजन हुआ है वह बुंदेलखंड की आदर्श सड़क होगी।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सागर डॉक्टर हरि सिंह गौर की नगरी है और ऐसे पूरी दुनिया में जाना जाता है इसी प्रकार अब सागर का विकास भी दुनिया में जाना जाएगा।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आप सभी लोक कल्याण ऐप को डाउनलोड करें और जहां भी कोई गड्ढा दिखाई दे उसकी फोटो तत्काल ऐप पर अपलोड करें यह गड्ढा सात दिवस में ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा अब डामर की गुणवत्ता के लिए स्थानीय स्तर पर खरीद नहीं जाएगा केंद्रीय एजेंसी से क्रय किया जाएगा और यह डामर खरीदी होते समय एक ओटीपी आएगी ओटीपी प्राप्त होने के बाद ट्रक पर डामर लोड होगा।

सांसद  लता वानखेड़े ने कहा कि सागर में विकास की यात्रा में एक नया अध्याय शुरू हुआ है उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़कों का जाल गुणवत्ता के साथ बिछाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए संयुक्त प्रयास किए गए। जिसका आज लोकार्पण हो रहा है।

विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि मंत्री राकेश सिंह का दिल सागर के लिए हमेशा धड़कता है और छोटे से आमंत्रण पर उन्होंने सागर आकर हमें यह सौगात दी है उन्होंने कहा कि इस ओवरब्रिज के बन जाने से जहां सदर जाने में 30 से 45 मिनट लगते थे आप वही 5 से 7 मिनट में सदर पहुंचा जा सकेगा इस पुल के बन जाने से जहां हमारी सैकड़ो छात्र-छात्राओं को लाभ होगा वहीं ग्रामवासियों को भी लाभ होगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विशेष आशीर्वाद सागर के लिए है उन्होंने इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का जो संकल्प लिया है वह पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में 101 करोड रुपए की लागत से संत रविदास मंदिर परशुराम मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थल आकर ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा 13 रेलवे ओवर ब्रिज नरयावली विधानसभा क्षेत्र में बन रहे हैं उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के नवाचार के माध्यम से लगातार नए-नए विकास कार्य किया जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक श्री लारिया ने मकरोनिया चौराहे पर ओवर ब्रिज की अत्यंत आवश्यकता बताई एवं विधानसभा की अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि मकरोनिया पहले एक गांव की श्रेणी में आता था किंतु अब महानगर की तर्ज पर इसका विकास किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा की बहु प्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण सागर के लिए नया अध्याय शुरू करेगा और इसे आवागमन सुचारू हो सकेगा उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोकपथ ऐप शुरू किया गया है जिसके माध्यम से अब हमारी सड़कें तत्काल ठीक हो सकेंगी। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर श्री पीसी वर्मा ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि श्री सी पी सिंह ने भी स्वागत भाषण दिया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top