कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने बताया कि जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन पेपरलेस तरीके से कराया जा रहा, जिले की तीन जनपद पंचायतों में 4 सरपंच पदों के लिए हुए इस उप निर्वाचन में प्रयोग के रूप में पेपरलेस चुनाव कराया जा रहा है इस संबंध में मतदाताओं से बातचीत करने पर उनकी प्रतिक्रिया भी सकारात्मक रही है। जिले में पंचायत उप निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से जारी है।
बता दें कि जिले की जनपद पंचायत खुरई के ग्राम मुहासा, जनपद पंचायत जैसीनगर के ग्राम अगरा, औरिया एवं जनपद पंचायत राहतगढ़ के ग्राम सेमरा लहरिया में सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन कराया जा रहा। जिसकी मतगणना 26 जुलाई को की जाएगी।
74.61 प्रतिशत हुआ मतदान
आज हुए पंचायत उप निर्वाचन में जनपद पंचायत राहतगढ़ के ग्राम सेमरालहरिया में हुए सरपंच पद के निर्वाचन में प्रा.शाला भवन सेमरालहरिया मतदान केन्द्र क्र 1 में 76.5 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्र 2 में 72.31 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्र 3 में 78 प्रतिशत इसी प्रकार जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत अगरा में सरपंच पद हेतु प्राथ.शाला भवन अगरा में बनाए गए मतदान केन्द्र पर 71.98 प्रतिशत एवं प्राथ.शाला भवन मूडरा के मतदान केन्द्र पर 78.14 प्रतिशत तथा जनपद पंचायत जैसीनगर के ही ग्राम पंचायत औरिया में सरपंच पद के निर्वाचन में प्राथ.शाला भवन नवीन कमरा भाग 1 औरिया मतदान केन्द्र पर 74.57 प्रतिशत एवं मा.शाला भवन कमरा भाग 2 औरिया मतदान केन्द्र पर 76.89 प्रतिशत एवं जनपद पंचायत खुरई की ग्राम पंचायत मुहासा में सरपंच पद हेतु शासकीय प्राथमिक शाला मुहासा में बनाए गए मतदान केन्द्र पर 65.43 प्रतिशत एवं शासकीय प्राथमिक शाला हलउ के मतदान केन्द्र पर 77.65 प्रतिशत मतदान समेत कुल 74.61 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।