कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण,कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई के दिए निर्देश
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, परिसर की साफ सफाई, परिसर में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान परिसर में कचरा पड़ा मिलने पर संबंधित के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी को निर्देशित किया कि वे संपूर्ण कार्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक पड़ी सामग्री को राइट ऑफ करें। ऐसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या फर्नीचर जो अनुपयोगी है उस पर अपलेखन की कार्यवाही करें। इसी प्रकार उन्होंने कार्यालय में स्थापना, नजारत, वित्त एवं विधि शाखा, भू-अर्जन सहित विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया। कार्यालय में की गई पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय में कही भी अनावश्यक और अनुपयोगी, कबाड़ सामग्री नहीं रहनी चाहिए। कार्यालयों के रिकार्ड को व्यवस्थित रूप से सम्भाल के रखा जाए। यथा संभव सभी काम कम्प्यूटर से एवं पेपरलैस तरीके के किया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय सहित अन्य कार्यालयीन अधिकारी उपस्थित रहे।