कलेक्टर ने तत्काल बाढ़ में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकालने दिए टीम को निर्देश

कलेक्टर ने तत्काल बाढ़ में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकालने दिए टीम को निर्देश

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने तत्परता से आज एक बड़ी दुर्घटना होने से रोकी। जैसे ही कलेक्टर श्री संदीप जी आर को सूचना प्राप्त हुई कि रहली विकासखंड के गढ़ाकोटा की माड़िया अग्रसेन में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है और विद्यालय में अध्ययनरत बच्ची फंस गई है, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर तहसीलदार, पुलिस बल, एसडीआरएफ की टीम एवं होमगार्ड का बचाव दल तुरंत पहुँचा और आवश्यक कार्रवाई की गई।

ग्राम पंचायत माड़िया अग्रसेन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भवन में बारिश के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे विद्यालय में मौजूद 43 बच्चे एवं 6 शिक्षक फंस गए थे। इन्हें एसडीआरएफ की टीम की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया और सुरक्षित रूप से उनके घरों तक पहुँचाया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top