मकरोनिया-सदर को जोड़ने वाला ब्रिज तैयार, 12 जुलाई को होगा लोकार्पण

मकरोनिया-सदर को जोड़ने वाला ब्रिज तैयार, 12 जुलाई को होगा लोकार्पण

सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. की सतत मॉनिटरिंग और दिशा-निर्देशों का असर है कि उपनगर मकरोनिया को सदर से जोड़ने वाला लंबे समय से निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज अब पूरी तरह बनकर तैयार है। इस ब्रिज का लोकार्पण 12 जुलाई को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे।

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने बताया कि रेलवे गेट क्रमांक 28 पर बने इस ब्रिज से करीब 70 हजार लोगों को राहत मिलेगी। अब तक इस गेट पर लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था, जिससे यातायात जाम की समस्या रहती थी। उन्होंने बताया कि ब्रिज के निर्माण के दौरान अधिकारियों की लगातार बैठकें ली गईं और रेलवे अधिकारियों के साथ भी समन्वय बनाकर काम को समय पर पूरा कराया गया।

करीब 4309.24 लाख रुपये की लागत से बने इस रेलवे ब्रिज की लंबाई 884.78 मीटर है। इसके शुरू होने से मकरोनिया और सदर के बीच का ट्रैफिक दबाव काफी कम होगा और लोगों को सुगम आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

शहरवासियों को लंबे समय से इस ब्रिज के शुरू होने का इंतजार था, जो अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top