सागर जिले में इस सीजन अब तक 555.6 मिमी औसत बारिश, राहतगढ़ में सबसे ज्यादा बरसे बादल
सागर। इस मानसून सीजन में सागर जिले में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में एक जून से लेकर अब तक औसतन 555.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश राहतगढ़ क्षेत्र में हुई है, जहां 710 मिमी पानी बरस चुका है।
जिलेभर के वर्षामापी केन्द्रों के आंकड़े बताते हैं कि कहीं अच्छी बारिश ने लोगों को राहत दी है तो कहीं किसान अब भी जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे हैं। सागर केन्द्र में अब तक 479 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जैसीनगर में 475.3 मिमी वर्षा हुई है।
बीना में इस सीजन अब तक 389 मिमी, खुरई में 588.2 मिमी और मालथौन में 493 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं बण्डा में 625.2 मिमी, शाहगढ़ में 604.8 मिमी, गढ़ाकोटा में 554.2 मिमी, रहली में 532.1 मिमी, देवरी में 588.7 मिमी और केसली में 627.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
भारी बारिश के बाद किसानों को खरीफ फसलों से अच्छी उम्मीदें हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। जिले के कई तालाब और जलाशय भी लबालब होने लगे हैं, जिससे आने वाले दिनों में पानी की किल्लत नहीं रहेगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।