सागर जिले में अब तक 775.3 मिमी औसत बारिश, राहतगढ़ में सर्वाधिक वर्षा दर्ज
सागर। सागर जिले में इस मानसून सीजन की अब तक की औसत वर्षा 775.3 मिमी दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न वर्षामापी केंद्रों से जुटाए गए आंकड़ों में राहतगढ़ क्षेत्र सबसे आगे रहा, जहां अब तक सर्वाधिक 1046.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जिले के अन्य प्रमुख इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई है। देवरी में 990.3 मिमी, केसली में 962.4 मिमी, खुरई में 843.4 मिमी, शाहगढ़ में 713.8 मिमी, मालथौन में 760.3 मिमी और जैसीनगर में 691 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, सागर मुख्यालय पर अब तक 604.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
अन्य आंकड़ों के अनुसार:
बीना में 669.8 मिमी
बंडा में 680.2 मिमी
गढ़ाकोटा में 686.6 मिमी
रहली में 654.4 मिमी
जिले में मानसून की रफ्तार अब भी बनी हुई है और यदि इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो अगले कुछ दिनों में औसत वर्षा का आंकड़ा और ऊपर जा सकता है।