मिलावट से मुक्ति अभियान से अंतर्गत लगातार करें कार्यवाही- कलेक्टर
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए है कि जिलेवासियों को सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके इसके लिए मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सामग्री बेचने वाली सभी दुकानों की जांच करें एवं आवश्यक कार्यवाही करें, खाद्य विभाग में अधिकारियों को कलेक्टर के सीधे निर्देश हुए हैं, उन्होंने कहा कि कार्यवाही में एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्यवाही में शामिल रहें। उन्होंने कहा किसी भी स्थिति में दूषित खाद्य सामग्री का विक्रय न हो और गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री प्राप्त हो। इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जावे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिले में किसी भी बाहर के जिले से मावा सहित अन्य दूषित सामग्री का परिवहन भी न हो इसकी भी जांच की जावे, परिवहन की स्थिति में परिवहनकर्ता एवं वाहन पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। बता दें कि कलेक्टर द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो एवं नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इस हेतु मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अधिक से अधिक नमूने लिये जाने के निर्देश दिये गये व मिलावट करते हुए पाए जाने अथवा अमानक खाद्य सामग्री विक्रय करने पर ऐसे प्रतिष्ठानों पर भी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
सेम्पलिंग रिपोर्ट आती है भोपाल ले लेट प्रकरण लंबित
बता दें कार्यवाही के दौरान लिए गए नमूनों की रिपोर्ट भोपाल भेजी जाती है जिसमें दो से तीन महल लग जाते हैं रिपोर्ट आने में इस बीच दुकानदार अपने प्रतिष्ठान से सामग्रियां भेजता रहता है वही प्रकरण का न्यायालय तक पहुँचने के पहले अनेक झोल सामने आते हैं जिसका लाभ मिलावटखोरों को मिलता देता रहा है, बीते दोनों प्रताप आहूजा पर रासुका जैसी कार्यवाई भी हुई थी पर सूत्र बताते हैं वह और उसका भाई अब भी मिलावट में संलिप्त है।