कॉलेज परीक्षा देने जा रही छात्रा पर आवारा कुत्तों का हमला, सड़क पर घसीटकर किया घायल
इंदौर। शहर के श्रीनगर एक्सटेंशन इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हर किसी को दहला दिया। परीक्षा देने जा रही एक छात्रा पर चार आवारा कुत्तों ने अचानक हमला बोल दिया। कुत्तों ने न सिर्फ छात्रा को सड़क पर गिरा दिया, बल्कि उसे घसीटते हुए बुरी तरह घायल कर दिया।
यह पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में साफ दिख रहा है कि छात्रा खुद को बचाने की भरपूर कोशिश कर रही है, लेकिन कुत्ते उस पर टूट पड़े और छोड़ने को तैयार नहीं थे। गनीमत रही कि आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और छात्रा को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है। रहवासियों ने नगर निगम और प्रशासन से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर तुरंत काबू पाया जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे हमले कभी भी किसी पर भी हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़वाने और इलाके को सुरक्षित बनाने की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी और मासूम पर ऐसा हमला न हो।