कृषि साख सहकारी समितियों के सहायक समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर से सम्बद्ध बहु. प्राथ. कृषि साख सहकारी समितियों की सदस्य स्तर की वसूली वर्ष 2024-25 में 30 जून, 2025 की स्थिति पर जिले की 46 प्राथमिक समितियों के द्वारा वसूली कार्य में रूचि नहीं लेने नोटिस वितरण एवं सतत् संपर्क नहीं करने के कारण 25 प्रतिशत से कम वसूली होने पर संज्ञान लेते हुए उक्त 46 समिति के सहायक समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही समितियों में पदस्थ समिति प्रबंधक (कैडर) को भी कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। बैंक ऋण वसूली में लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करने से संबंधित 09 शाखा प्रबंधकों को बैंक सेवानियम अनुसार कार्यवाही हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। बैंक द्वारा कालातीत बकायादारों के विरूद्ध शेष राशि वसूली हेतु राजस्व विभाग में क्रिस योजना अंतर्गत प्रकरण दायर कर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।