सागर में घर से भागे प्रेमी युगल की थाने में शादी, पुलिस और परिजन बने साक्षी

सागर में घर से भागे प्रेमी युगल की थाने में शादी, पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में लिए सात फेरे हुए

सागर। खुरई देहात थाना क्षेत्र से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां 23 वर्षीय रामवती कुशवाहा बिना किसी को बताए 16 जुलाई को अपने घर से निकल गई थी। परिजनों ने पुलिस में सूचना दी फिर उसकी तलाश शुरू हुई और मोबाइल लोकेशन की मदद से उसे प्रेमी कपिल कुशवाहा के साथ खोज निकाला जो लड़की से 3 साल छोटा बताया जा रहा हैं।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में रामवती ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी मर्जी से कपिल के साथ गई थी और उसी के साथ भविष्य बिताना चाहती है। दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके परिजनों को थाने बुलाकर बातचीत कराई। जब दोनों परिवारों ने संबंध को स्वीकार कर लिया, तो थाने परिसर में मौजूद शिव मंदिर में विवाह की तैयारियां की गईं।

शिवजी के समक्ष कपिल और रामवती ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और कपिल ने सिंदूर भरकर रामवती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस भावुक क्षण का गवाह बना पुलिस स्टाफ और दोनों के परिवार, जिन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर खुशी-खुशी विदा किया।

थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मोबाइल लोकेशन और संदेहियों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने सटीक जांच के जरिए युवती को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

प्रेम कहानी की शुरुआत लगभग दो वर्ष पहले कपिल की मौसी की शादी में हुई थी, जहां उसकी रामवती से पहली बार मुलाकात हुई। बातचीत का सिलसिला मोबाइल नंबरों के आदान-प्रदान से शुरू हुआ और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। जब शादी की बात आई तो सामाजिक दबाव और परिवार की प्रतिक्रिया को लेकर डर था, इसलिए दोनों ने भाग जाने का फैसला किया। लेकिन अब पुलिस और परिवार की मदद से उनका प्यार शादी में तब्दील हो चुका है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top