Wednesday, December 24, 2025

सागर पुलिस ने पकड़े  09 जुआरी, नगदी व ताश की जब्त

Published on

सागर पुलिस ने पकड़े  09 जुआरी, नगदी व ताश की जब्त

सागर। पुलिस अधीक्षक  विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं समाज में अपराधमुक्त वातावरण निर्माण हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिंहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस ने जुए के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 19.07.2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सुभाषनगर क्षेत्र में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान 09 व्यक्तियों को ताश के पत्तों एवं नगदी रकम के साथ जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

जब्त सामग्री

➡️ 52 ताश के पत्ते
➡️ ₹4950/- नगद राशि

मौके से सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

समाज में जुआ एक गंभीर सामाजिक बुराई

जुआ सिर्फ आर्थिक हानि का ही नहीं, बल्कि पारिवारिक, सामाजिक एवं मानसिक स्तर पर व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने वाला अवैध कृत्य है। अक्सर यह नशे, अपराध और घरेलू कलह जैसी गंभीर समस्याओं की जड़ बन जाता है। ऐसे में आमजन से अपील है कि यदि आपके आस-पास इस प्रकार की गतिविधियाँ संचालित हो रही हों, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या डायल-100 पर सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस का मुखबिर तंत्र लगातार सक्रिय किया गया है, और समाज को जुआ, सट्टा, नशा जैसी कुरीतियों से मुक्त रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी

निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
उप निरीक्षक गौरव गुप्ता
सहायक उप निरीक्षक राकेश भट्ट
प्रधान आरक्षक नदीम शेख
आरक्षक रोहित पाठक
आरक्षक अभिषेक
आरक्षक आतिश
आरक्षक बृजेश
आरक्षक चंदन
आरक्षक बद्री सिंह

इनकी सक्रियता, सजगता एवं समर्पण से ही यह कार्यवाही सफल हो सकी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की कार्यकुशलता की प्रशंसा की गई है।

*”जुआ नहीं, भविष्य चुनें — सागर पुलिस आपके साथ है।”*

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...