सागर पुलिस ने  3,000/- के ईनामी फरार आरोपी को किया  गिरफ्तार

सागर पुलिस ने  3,000/- के ईनामी फरार आरोपी को किया  गिरफ्तार 

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस ने आज दिनांक 09.07.2025 को ₹3,000/- के इनामी फरार आरोपी देवेन्द्र पिता रामनाथ घोषी, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम आमेठ, जिला सागर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले में वांछित था।

यह मामला दिनांक 26.04.2025 का है, जब थाना मोतीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की टवेरा कार (MP 20 BA 2280) में अवैध शराब लेकर ग्राम मसानझिरी की ओर ले जाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर वाहन को रोका।

वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, जबकि दो आरोपियों दीपक पटेल व अंकित उर्फ पवन सेन को मौके से गिरफ्तार किया गया था। वाहन की तलाशी लेने पर कुल 2000 पाव (360 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई थी, जिसकी कुल बाजार कीमत लगभग ₹2,35,000/- आंकी गई थी। घटना स्थल से वाहन एवं शराब को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 387/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।

विवेचना के दौरान अन्य दो आरोपियों

सुनील राय पिता काशीराम राय, निवासी झांसी (हाल सियरमऊ, थाना सिलवानी, जिला रायसेन)

एवं देवेन्द्र घोषी  का नाम सामने आया था। सुनील राय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है, जबकि देवेन्द्र घोषी घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹3,000/- का इनाम घोषित किया गया था। लगातार निगरानी, तलाश व पतारसी के बाद आज मोतीनगर पुलिस द्वारा देवेन्द्र घोषी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। विधिवत गिरफ्तार कर उसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी:

1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत – थाना प्रभारी मोतीनगर

2. प्रआर राजेश लोधी

3. प्रआर नदीम शेख

4. आर राजेश यादव

5. आर दीपक कुमार

सागर पुलिस लगातार अवैध शराब एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। यह गिरफ्तारी पुलिस की प्रतिबद्धता, धैर्य व सतर्कता का उदाहरण है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top