बुंदेलखंड में बारिश का कहर: नदी-नाले उफान पर, दो हाईवे बंद, स्कूलों में छुट्टी
सागर। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सागर-भोपाल और सागर-जबलपुर मार्ग पर पुलों के ऊपर से पानी बहने और एक पुल ढह जाने के कारण यातायात पूरी तरह रोकना पड़ा। दर्जनों गांवों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रशासन और राहत टीमों को लगातार मशक्कत करनी पड़ रही है।
पुल पर बहा नदी का पानी, सागर-भोपाल मार्ग बंद
तेज बारिश के कारण बीना नदी उफान पर आ गई है और इसका पानी मीरखेड़ी के पास स्टेट हाईवे पर बने पुल के ऊपर से बहने लगा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सागर-विदिशा-भोपाल मार्ग पर यातायात बंद कर दिया। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई। मौके पर एसडीएम और पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी निगरानी में जुटे हैं।
ब्यारमा नदी ने तोड़ा पुल, सागर-जबलपुर हाईवे बंद
सागर से तेंदूखेड़ा होते हुए जबलपुर जाने वाले स्टेट हाईवे पर भी बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश से उफनती ब्यारमा नदी ने झालौन के पास पुल का एक हिस्सा ढहा दिया, जिससे इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, पानी भले उतर जाए, लेकिन जब तक पुल की मरम्मत नहीं होती, इस मार्ग से आवागमन संभव नहीं है।
दर्जनों गांवों में पानी, घर और फसलें डूबीं
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में ब्यारमा नदी ने विकराल रूप ले लिया है। नदी किनारे बसे एक दर्जन से ज्यादा गांव जैसे सर्रा, तारादेही, छपरा, बम्हौरी माल आदि जलमग्न हो गए हैं। कई गांवों में 3 से 5 फीट तक पानी भर चुका है। कच्चे मकान गिरने लगे हैं और खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं। गांव टापू जैसे नजर आ रहे हैं।
राहत कार्य जारी, गर्भवती महिला का रेस्क्यू
स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव में जुटी हुई हैं। नावों की मदद से डूबे घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। बम्हौरी माल में एक गर्भवती महिला विनीता रैकवार को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम सौरभ गंधर्व राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
देवरी-गौरझामर में भी स्थिति गंभीर, मंदिर डूबा
सागर जिले के देवरी और गौरझामर क्षेत्र भी तेज बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं। पनारी गांव में स्थित ऐतिहासिक चौसठ योगिनी मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है। वहीं नदी पार करते समय एक गर्भवती महिला के बह जाने की खबर भी सामने आई है। लगातार बारिश से इन क्षेत्रों में भी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
स्कूलों में छुट्टी का आदेश, लेकिन पहुंच गए बच्चे
जिले में लगातार हो रही बारिश और खतरे को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। हालांकि, यह आदेश सुबह काफी देर से जारी किया गया, जिसके कारण अधिकतर स्कूलों में बच्चे पहले ही पहुंच चुके थे। कई अभिभावकों ने प्रशासन की इस देरी पर नाराजगी जताई।