गर्भवती मादा चीतल का हुआ शिकार, वन विभाग ने घेराबंदी कर एक को पकड़ा दो शिकारी फरार
घटना जमुनिया सर्कल के सेमरा जम्मूदीप गाव की
वन विभाग ने चीतल की खाल समेत शीतल के पेट से निकला मृत बच्चा भूण किया जप्त। शिकारियों के विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के अंतर्गत किया प्रकरण दर्ज
सागर। वन विभाग का फुसड्डी रवैया न वन पाल सक्रिय न वन रक्षक इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है जहां एक मादा चीतल का शिकार हो जाता है और आरोपी बड़े आराम से फरार हो जाते हैं, वहीं एक शिकारी आरोपी अशोक यादव को किया गिरफ्तार वन विभाग ने किया न्यायालय माल्थोन में पेश जहाँ से उसे जेल भेजा गया।
दरअसल, उत्तर वन मंडल खुरई रेंज की अंतर्गत आने वाली जमुनिया सर्कल के गांव सेमरा जम्मू दीप गाँव के खेत में शनिवार शाम 6:00 बजे वन विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जंगली जानवर चीतल का शिकार किया गया है। उत्तर वन मंडल खुरई रेंजर चंद्रभूषण सिह ठाकुर के निर्देशन पर वन विभाग की टीम का गठन कर तत्काल उसी समय घेराबंदी की गई जिसमें वन विभाग ने चीतल का चमड़ा सहित कुल्हाड़ी जप्त की गई एवं घटना स्थल से ही शिकारी अशोक यादव निवासी जम्मू दीप को पकड़ा वन विभाग को टीम आता देख घटनास्थल से पप्पू लोधी धर्मेंद्र यादव दोनों निवासी सेमरा जम्मूदीप फरार हो गए।
इनका कहना हैं
उत्तर वन मंडल खुरई के रेंजर चंद्रभूषण से ठाकुर ने बताया कि शिकारियों ने जिस मादा चीतल का शिकार किया था वह गर्भवती थी वन विभाग ने चमडे के साथ चीतल की खाल शिकार में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी जप्त की है। कार्यवाही में पुलिस थाना बांदरी की टीम, डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी, अनित व्यास राजेश आर्य, वनरक्षक अंकुर सिंह वीर प्रताप सिंह लक्ष्मण सिंह किशोर सिंह में मौजूद थे।