सिद्ध क्षेत्र राजा खोह में की 10 लाख के मंगल भवन की घोषणा
जैसीनगर के चौहुमुखी विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी- हीरा सिंह राजपूत
सागर दिनांक 8 जुलाई 2025:पवित्र आषाढ़ माह के आखिरी मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने शाम लगभग 4:00 बजे जैसीनगर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा स्वीकृत 50 लाख की लागत से बनने वाले लव कुश भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने भवन निर्माण कार्य कर रहे इंजीनियर तथा ठेकेदार को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यह भवन हमारे क्षेत्र वासियों की आस्था का केंद्र है इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर यह भवन तैयार होना चाहिए गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा ठेकेदारों तथा इंजीनियरों ने श्री राजपूत को आश्वासन दिया कि जल्द ही भवन तैयार हो जाएगा तत्पश्चात जैसीनगर बस स्टैंड पर चल रही श्री राम कथा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया ।
जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपूत कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के साथ जैसीनगर के प्रसिद्ध एवं प्राचीन सिद्ध क्षेत्र राजा खोह पहुंचे जहां हनुमान जी के दर्शन कर मंदिर में चल रहे भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर क्षेत्र वासियों की मांग पर श्री राजपूत ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से दूरभाष पर बात करते हुए क्षेत्र वासियों की मांग बताई जिस पर मंत्री द्वारा क्षेत्र वासियों को 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन की घोषणा की । घोषणा के बाद सभी क्षेत्रवासियों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कोटि-कोटि धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में तालाब सौंदर्य करण, बड़े महादेव मंदिर का निर्माण, 2 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम, 35 करोड़ की लागत से सी एम राइस स्कूल, 12 करोड़ की लागत से कॉलेज भवन एवं 6 करोड़ की लागत से भव्य सभागार का निर्माण कराया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा जैसीनगर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी आपके क्षेत्र को शहरों जैसी व्यवस्थाएं देने का हमारा संकल्प है ।
हमारे बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा जैसीनगर विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र से पीछे नहीं रहेगा इस अवसर पर किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, डॉ वीरेंद्र पाठक,भाजपा नेता पप्पू तिवारी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ,मंडल महा मंत्री संदीप बड़ोनिया ,पप्पू दुबे, ब्रिज किशोर शुक्ला दिलीप पटेल चंदन सिंह दरियाव सिंह रामराज प्रकाश नरवरिया सरपंच नंदलाल चढ़ार नरेंद्र डब्बू आठिया प्रमेंद्र सिंह रामराज शिवराज सिंह पहलाद प्रजापति सहित सैकड़ो क्षेत्र वासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।