सागर के बंडा क्षेत्र में पाईप लाइन के पास हुए हत्या का खुलासा 4 आरोपी गिरफ्तार

सागर के बंडा क्षेत्र में पाईप लाइन के पास हुए हत्या का खुलासा 4 आरोपी गिरफ्तार

सागर। दिनांक 24/05/2025 की रात्रि, चौकी बण्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चक्क निवारी के पास पंचमनगर बाँध की पानी की पाइप लाइन से थोड़ी आगे कमलेश रैकवार की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। इस हत्याकांड में बण्डा पुलिस ने कड़ी मेहनत और सघन विवेचना के माध्यम से चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

गिरफ्तार आरोपी: राजेन्द्र उर्फ भालू यादव, श्यामलाल यादव, देवेन्द्र उर्फ हल्ले यादव, शिवराज उर्फ शिवराम यादव,
ये सभी ग्राम सेमर कछार, थाना वटियागढ़, जिला दमोह के निवासी हैं। घटना के समय से ही आरोपी फरार थे, लेकिन प्रतिबद्ध जांच और तकनीकी जांच द्वारा उन्हें दिनांक 24/07/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इन सभी कर्मियों ने टीम भावना व उच्च कार्यकुशलता से कार्य कर इस प्रकरण में अहम भूमिका निभाई है।

पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा गिरफ्तारी टीम की सराहना पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने इस सफल कार्यवाही की सराहना की है और बताया कि

“हमारी प्राथमिकता अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस तरह की तेज़ कार्रवाई से अपराधियों में पुलिस के प्रति भय बना रहता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top