होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

नगर निगम जनसुनवाई में शहरी लोगो ने दिए समस्याओं से जुड़े आवेदन, निगमायुक्त ने दो प्रकरण मौके पर निराकृत कराएं

जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुना दो आवेदकों के पेंशन प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुना
दो आवेदकों के पेंशन प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नवीन कार्यालय भवन में नगर निगम सीमा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।
जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण करने हेतु आवेदन संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई कार्यक्रम में‌ विभिन्न वार्डो से आये दो आवेदकों के पेंशन प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में शिवाजी नगर वार्ड से श्रीमती शारदा ठाकुर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर बस स्टैंड, दीपचंद रैकवार पुरव्याऊ वार्ड संदीप कुमार इतवारी वार्ड, नरेश जैन विवेकानंद वार्ड, सत्यपाल अहिरवार विट्ठल नगर एवं मोनू बाल्मिकी वल्लभ नगर वार्ड ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा जिनके निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इसके साथ ही दो आवेदन योजना शाखा से पेंशन से संबंधित प्राप्त हुए जिनका तत्काल मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपायुक्त एस एस बघेल,कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी , कार्यालय अधीक्षक मनोज अग्रवाल सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

[wps_visitor_counter]