उच्च शिक्षा के लिए कम्प्यूटर ज्ञान अत्यंत आवश्यक
सुरखी विधानसभा के तीन सौ से अधिक प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप की राशि की गई हस्तांतरित
सागर। उच्च शिक्षा के लिए कम्प्यूटर ज्ञान अत्यंत आवश्यक है एवं अच्छी शिक्षा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार वचनबद्ध है साथ ही सुरखी विधानसभा में शिक्षा के साथ साथ सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री सुखदेव मिश्रा, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री सृष्टि पटैल, श्री अभय श्रीवास्तव, श्रीमती उषा जैन, जीएस अहिरवार, मनोज पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया जाना है जिसके तहत आज पूरे प्रदेश में 94 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा रही है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि चूकि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का भौगोलिक स्थिति बहुत बड़ी है जिसको देखते हुए सागर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इतने विषम मौसम में भी हमारे सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होेने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार बच्चों के विकास के लिए हर संभव कार्य कर रही है। चाहे उनकी पढ़ाई के लिए पुस्तक, छात्रवृत्ति, साइकिल, मध्यान्ह भोजन, लैपटॉप के साथ साथ स्कूटी भी प्रदान की जा रही है जिससे कि हमारे विद्यार्थी मन लगाकर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और आंगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि पहले जब हम पढ़ते थे तब 55 प्रतिशत अंक आने पर मिठाई का वितरण होता था। किंतु आज के युग में 99 प्रतिशत अंक आने पर हमारे बच्चे और अधिक अंक लाने की चेष्ठा रखते हैं। आज का युग प्रतियोगिता का युग हैं हमें प्रतियोगिता में अवश्य शामिल होना चाहिए किंतु धैर्य के साथ। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां लगभग सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासें बनवाई जा रही है और सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। अभी दो सांदीपनि विद्यालय संचालित है शीघ्र ही सुरखी और बिलहरा में नए सांदीपनि विद्यालय संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के साथ साथ सड़कें, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं सभी के कार्य कर उपलब्ध कराई जा रही है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शासन के द्वारा आज मेरा नाम प्रभारी जिले गुना के लिए आया था किंतु मैंने अत्यंत मनन करने के बाद निर्णय लिया कि हमारी विधानसभा के मेधावी छात्र-छात्राएं के बीच उपस्थित रहकर उनको यह राशि प्रदान कर उनके विचार एवं उनके आंगे की प्रेरणा जाने। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपना लक्ष्य बड़ा रखे और उस लक्ष्य को संकल्प में लेकर आंगे बढ़े कभी भी मन में हीन भावना मत आने देना हीन भावना व्यक्ति की तरक्की की दुश्मन होती है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता के त्याग, तपस्या को कभी मत भूलना क्योकि माता-पिता हमेशा अपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर सुखदेव मिश्रा, डॉ वीरेन्द्र पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द जैन एवं राजकुमार कपूर ने किया जबकि आभार सुश्री सृष्टि पटैल ने माना।
मंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं पर की पुष्प वर्षा
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के तीन सौ से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभाशी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में पुष्प वर्षाकर उनको शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।