हरदा की घटना से आक्रोशित सागर में करणी सैनिकों ने सौपा DGP के नाम SP को ज्ञापन

हरदा की घटना से आक्रोशित सागर में करणी सैनिकों ने सौपा DGP के नाम ज्ञापन

सागर। हरदा जिला में पुलिस प्रशासन द्वारा राजपूत समाज के हॉस्टल में जबरन घुसकर किये गए लाठीचार्ज एवं करणी सेना के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरता पूर्ण लाठियां भेजने जैसे अति निंदनीय कार्य के विरोध में सागर जिला करणी सेना परिवार ने सौपा डीजीपी के नाम एसपी को ज्ञापन।

ज्ञापन में बताया गया हैं कि
दिनांक 12 जुलाई को हरदा जिले में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे करणी सैनिकों पर पुलिस प्रशासन द्वारा हल्का बल प्रयोग के आदेश पर किए गये वर्बरता पूर्ण अत्याचार जिसके कारण करणी सैनिकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। हांथ पांव में फैक्चर भी आये हैं।

वहीं हरदा जिले में राजपूत समाज की हॉस्टल में रह रही अध्यनरत छात्राओं पर अमानवीय तरीके से लाठी चार्ज करके पुलिस प्रशासन ने जो शर्मनाक काम किया।

हम सभी करनी सैनिक सागर की टीम माँग करते हैं कि दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल एक्शन लिया जाए उन्हें सस्पेंड किया जाये, बिना अनुमति के हॉस्टल का गेट लोड़कर छात्राओं पर अत्याचार किया और निहत्ते अथवा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे करणी सैनिकों पर बार-बार लाठी डंडे बरसाये।

ज्ञापन के दौरान बताया गया कि करणी सैनिकों की इस मांगों को नहीं माना गया तो आगामी तय तारीख को मध्य प्रदेश के साथ सागर में भी उच्च स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की स्वयं की रहेगी

इस दौरान प्रमुख रूप से राहुल सिंह ग्रेनी, नरेंद्र ठाकुर, डॉ जसवंत राजपूत, गजेंद्र ठाकुर, आशीष राजपूत भापेल, अक्षय प्रताप सिंह राजपूत, अक्षय ठाकुर मकरोनिया, राहुल ठाकुर आशीष राजपूत, रामजी राजपूत बछिया, कल्याण सिंह दांगी एडवोकेट, सचिन राजपूत सागर, अमित ठाकुर, रामराजा सिंह चावड़ा, हरिराम ठाकुर,हरेराम ठाकुर,अंकित राजपूत, गजेंद्र बसारी, राम महिंद्र ठाकुर, हरिओम सिंह, गणेश सिंह बड़गान एवं बड़ी संख्या में करणी सैनिक मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top