जस्टिस संजीव सचदेवा बने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, हाईकोर्ट को मिला एक और जज

  • जस्टिस संजीव सचदेवा बने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, हाईकोर्ट को मिला एक और जज

भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को आखिरकार नया चीफ जस्टिस मिल गया है। केंद्र सरकार ने सोमवार को जस्टिस संजीव सचदेवा को प्रदेश के नए चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी। जस्टिस सचदेवा पिछले कुछ समय से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाल रहे थे।

गौरतलब है कि 24 मई 2025 को उन्हें एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। इससे पहले भी वे 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। 30 मई 2024 को उनका दिल्ली हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुआ था। तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद से वे ही यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

केंद्र सरकार ने इसके साथ ही हाईकोर्ट में एक और नियुक्ति की है। मद्रास हाईकोर्ट में कार्यरत जस्टिस विवेक कुमार सिंह को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। अब मप्र हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। हालांकि, कुल स्वीकृत 53 पदों के मुकाबले अभी भी 19 जजों की कमी बनी हुई है।

भोपाल में होगा शपथग्रहण समारोह

सूत्रों के अनुसार, जस्टिस संजीव सचदेवा को भोपाल में राज्यपाल शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण की तारीख जल्द तय की जाएगी। वहीं जस्टिस विवेक कुमार सिंह को जबलपुर में ही जस्टिस सचदेवा शपथ दिलाएंगे।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top