सागर में दुकान से सोने की अंगूठी और चेन ले उड़े बदमाश, अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर

दुकान से सोने की अंगूठी और चेन ले उड़े बदमाश

शहर के कैमरे धुंधले और बंद पड़े, न्यायालय में करूंगा शिकायत- श्रीवास्तव

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में आने वाले सिध्दी विनायक हास्पिटल के पास एक दुकानसंचालक को दो अज्ञात बदमाशों ने अपने निसाना बनाया और दुकान की डराज में रखी सोने की अंगूठी और चैन लेकर चंपत हो गए। घटना जब सामने आई तो दुकान संचालक ने इसकी शिकायत गोपालगंज थाना में की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस दोनों चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया सिद्धी विनायक हास्पिटल के पास रहने वाले अभिनय श्रीवास्तव ने थाना में आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि वह घर में ही पतंजलि प्रोडक्ट की दुकान खोले है। 22 जुलाई की दोपहर उसके पिता दुकान पर बैठे थे और सोने की अंगूठी और चैन साफ कर रहे थे। उसी दौरान बिना नंबर प्लेट के ओ दो युवकों ने दुकान पर आकर पिता जी से पीने के लिए पानी मांगा। तो पिता जी ने चैन और अंगूठी ड्राज में डालकर पानी लेने चले गए। जब वह वापस आए तो और दोनों युवकों को पानी दिया। दोनों ने तुरंत पानी पिया और वहां से चले गए। जब फरियादी के पिता ने ड्राज खोलकर देखा तो उसमेंं चैन और अंगूठी नहीं थी। चैन और अंगूठी कोई चुरा ले गया था। चोरी गई सोने की चैन और अंगूठी की कीमत करीब 90 हजार रुपए आंकी गई है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें दोनों व्यक्ति एक बिना नंबर की बाइक से जाते हुए दिख रहे है।

बदमाशों के नही पकड़े जाने पर न्यायालय की शरण लेने

वहीं शिकायत कर्ता अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लगा है में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा हूँ पर सफलता हाथ नही लगी है उन्होंने ऑनलाइन चालानी कार्यवाई पर भी सवाल उठाए और बोला कि स्मार्ट सिटी और पुलिस गाड़ियों के चालान तो झटपट भेज देती है और जब कोई वारदात होती है तो कैमरे धुंधले या बंद मिलते हैं, में जल्द ही न्यायालय में इस बात की शिकायत करूंगा।

उक्त बाइक ने नम्बर प्लेट लगी है जिसका नम्बर शहर में लगे शासकीय CCTV कैमरे ट्रेस नही कर पा रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top