सागर में स्वतंत्रता संग्राम के महानायको की जयंती पर भाजपा कार्यालय में हुआ पौधारोपण

सागर में स्वतंत्रता संग्राम के महानायको की जयंती पर भाजपा कार्यालय में हुआ पौधारोपण

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने तिलक जी और आजाद जी को श्रद्धा पूर्वक नमन किया

सागर। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर संभागीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर नेता गणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया है।

कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अविस्मरणीय है,जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि लोकमान्य तिलक ने “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” जैसे क्रांतिकारी उद्घोष के माध्यम से जनमानस में आज़ादी के लिए चेतना की ज्वाला प्रज्वलित की। उन्होंने सामाजिक समरसता के उद्देश्य से महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की सार्वजनिक परंपरा की शुरुआत कर राष्ट्रीय एकता को एक नया सांस्कृतिक आधार प्रदान किया।
श्री तिवारी ने चंद्रशेखर आजाद के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम की ज्वलंत प्रेरणा हैं। आजाद ने अपना जीवन देश को समर्पित कर युवाओं में आत्मबल, साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना को जाग्रत किया। उनका नाम ही देशभक्ति, अदम्य साहस और संकल्प का प्रतीक बन गया।

पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि तिलक जी और आजाद जी का संघर्ष और बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा के स्तंभ हैं। उनके विचार, आदर्श और राष्ट्रप्रेम आज भी हम सभी को देश की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम उपरांत नेतागणों ने “एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत” संभागीय कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्‍यक्ष जगन्‍नाथ गुरैया, जिला कोषाध्‍यक्ष निकेश गुप्‍ता, जिला मंत्री सुषमा यादव, सविता साहू,सोशल मीडिया जिला संयोजक अंशुल परिहार, मंडल अध्‍यक्ष अमित वैसाखिया, नीरज यादव,भाजयुमो जिला अध्‍यक्ष यश अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्‍यक्ष विक्रम सोनी, मनीष चौबे,अंशुल हर्षे, गोपीचंद पंथी, नितिन सोनी, जय सोनी, सोनल सोनी, चेतराम अहिरवार, आदर्श मिश्रा, पंकज भट्ट,शिवा यादव सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top