रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू

रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू

सागर। रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय सागर ने अपने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पात्रता प्रमाण पत्र और माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. विनोद कुमार मिश्रा ने कुलसचिव डॉ शक्ति जैन, सहायक कुलसचिव, समस्त शिक्षकगण स्टाफ की उपस्थिति में माइग्रेशन सर्टिफिकेट व एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट की ऑनलाइन प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

यह सुविधा विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी जो मध्य प्रदेश से बाहर के निवासी हैं और जिन्हें महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। अन्य विश्विद्यालय में प्रवेश हेतु माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी एक महत्वपूर्ण अभिलेख है। अभी तक इन प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए छात्रों को व्यक्तिगत रूप से विश्वविद्यालय आना पड़ता था, जिससे उन्हें समय और धन दोनों का व्यय होता था। अब विश्वविद्यालय के एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और प्रमाण पत्र जनरेट करने की सुविधा प्रारंभ होने से छात्र अपने घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे और आवश्यक प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो मिश्रा ने कहा कि यह कदम विश्वविद्यालय को डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप ढालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। विश्वविद्यालय लगातार छात्रों को सुविधाएँ प्रदान करने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित, पारदर्शी करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव डॉ जैन ने कहा कि इसी कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में अंकसूची, डिग्री और डिप्लोमा भी डिजिलॉकर के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान करने की तैयारी की जा रही है। इससे छात्रों को अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित और सुलभ तरीके से रखने में मदद मिलेगी।

प्रभारी अधिकारी सहायक कुलसचिव राकेश कुमार चढ़ार तथा एम पी ऑनलाइन प्रतिनिधि प्रशांत ठाकुर ने तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ रजनी दुबे, वित्त नियंत्रक सुभाषिनी जैन, सहायक कुलसचिव पंचम सनोडिया, डॉ अलका पुष्पा निशा, डॉ मिथलेश शरण चौबे, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ भावना पटेल, डॉ स्वर्णलता तिवारी, डॉ मुकेश अहिरवार, डॉ सिद्धि त्रिपाठी, डॉ दिनेश अहिरवार, आर्यन राजपूत आदि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top