गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना की लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करें – कमिश्नर

गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना की लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करें – कमिश्नर

सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी नें गांव की बेटी योजना और प्रतिभाकिरण योजना की लंबित छात्रवृत्ति का वितरण प्रतिभावान छात्राओं को शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा है की प्रतिभावान छात्राओं को उनकी लंबित छात्रवृत्ति का वितरण आगामी 15 दिवसों में करें और इसकी जानकारी कमिश्नर कार्यालय को मुहैया कराएं।

कमिश्नर में निर्देश दिए हैं कि सागर संभाग में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के काफी प्रकरण लंबित हैं। कमिश्नर ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी छात्रवृत्ति का वितरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी आज उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित शासकीय छात्रावासों की सीटें रिक्त रहने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्रावासों की सीटें रिक्त नहीं रहनी चाहिए।

कमिश्नर ने जनजाति कार्य विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में धरती आवा ग्राम उत्कर्ष कार्यक्रम की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर द्वारा धरती आवा ग्राम उत्कर्ष कार्यक्रम में टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई । बैठक में कमिश्नर ने जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर संभाग में वन अधिकार पत्र जिन किसानों को मिले हैं ऐसे सभी किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि मुहैया कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में कमिश्नर ने वन अधिकार पत्रों के वितरण की भी जिलेवार समीक्षा की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top