शासकीय चिकित्सालयों के डॉक्टरों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराएं, अनुपस्थिति पर होगी सख्त कार्यवाही
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी शासकीय चिकित्सालयों के डॉक्टरों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराएं, अनुपस्थिति पर सख्त कार्यवाही करें एवं सभी शासकीय चिकित्सालयों में डॉक्टरों के नाम मय फोननंबर मुख्य गेट पर अंकित कराएं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया कि संजीवनी क्लिनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ समय पर उपस्थित नहीं होते जिससे कि नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण समय पर नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में मुख्य गेट पर चिकित्सालयों में तैनात डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के नाम और उनका फोन नंबर अंकित कराएं जाएं अनुपस्थिति पर जिससे कि संबंधित व्यक्ति डॉक्टर से फोन पर बात कर उनकी उपस्थिति की जानकारी ले सके। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ अपने अपने कर्तव्य स्थल पर समय पर उपस्थित रहें और अपने कर्तव्यों का शत प्रतिशत पालन करें जिससे कि सभी आवश्यक व्यक्तियों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त संसाधन एवं 108 एम्बुलेंस का चयनित प्वाइंट स्थल पर उपस्थिति रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार की दवाएं सहित अन्य मेडिकल सामग्री भी उपलब्ध रहे।