जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण ,सात शिक्षक अनुपस्थित, कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि कार्यालयीन सहायक संचालक श्री एम. के. चढ़ार एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ. गिरीश मिश्रा द्वारा दिनांक 25.07.2025 को जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
यह शिक्षक पाए गए अनुपस्थित
शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. खुरई के श्रीमती गायत्री शाक्य, श्रीमती अनीता सेन।
शासकीय ललिता कन्या उ.मा.वि. खुरई के स्मिता श्रीवास्तव, मायादेवी, कु. नेहा रोहित, श्रीराम चढ़ार
शास. मॉडल उ.मा.वि. खुरई के श्री छत्तर सिंह कुर्मी
शास. माध्यमिक शाला क्वायला विकासखंड बंडा की श्रीमती रजनी
शास. प्राथमिक शाला नरवां के श्री हरिराम अहिरवार
इसी प्रकार सांदीपनी उ.मा.वि. गढ़ौला जागीर के सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। जिनको कारण बताओ नोटिस सहित एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि विद्यालयों के निरीक्षण की यह कारवाही लगातार जारी रहेगी।