Friday, January 2, 2026

कलेक्टर ने किया कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण,नकल शाखा के कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी

Published on

कलेक्टर ने किया कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण,नकल शाखा के कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण करते समय नकल शाखा पहुंचे जहां मौजूद व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया कलेक्टर ने व्यक्तियों को सुनते हुए निर्देश दिए कि नकल शाखा की कार्यशैली को पारदर्शी बनाएं एवं निर्धारित समय पर नकल की प्रति उपलब्ध कराएं। उन्होंने अपील भी की कि नकल शाखा में सीधे आवेदन न करें लोकसेवा केन्द्र में आवेदन कर वहीं से नकल की प्रति प्राप्त करें। उन्होंने नकल शाखा में मौजूद कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की, बताया गया कि लोक सेवा केन्द्र से आने वाले आवेदनों पर निर्धारित दिनांक पर ही नकल प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नकल शाखा के मुख्य गेट पर नकल के लिए ली जाने वाले शुल्क की जानकारी बड़े बड़े अक्षरों में अंकित कराएं साथ में यह भी अंकित कराएं कि यहां किसी भी प्रकार का सीधा आवेदन नहीं लिया जाता, नकल के लिए लोक सेवा केन्द्र पर ही आवेदन करें। उन्होंने लापरबाही बरतने पर नकल शाखा के एक कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर संदीप जी आर आवक जावक शाखा पहुंचे जहां उन्होंने आवक जावक के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि आवक जावक पत्रों की कार्यवाही समय पर की जावे एवं तारीख समय अंकित किया जावे। उन्होंने आवक जावक कक्ष में पर्याप्त स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यालय ओआईसी श्री देवेन्द्र सिंह मौजूद थे।

Latest articles

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला...

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश की पहली विशेष ग्राम सभा शुरू

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश...

More like this

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला...