बीएमओ स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर मॉनीटरिंग करें – कमिश्नर
सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी चिकित्सकों से समर्पण और सेवा भाव से कार्य करने को कहा है। कमिश्नर ने कहा है कि चिकित्सक का कार्य लोगों के जीवन को बचाने का पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सक संवेदनशीलता और सेवा भाव से लोगों की सेवा करें।
कमिश्नर ने सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा है कि सागर संभाग में मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सभी चिकित्सक संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में चिकित्सकों एवं मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रहे थे।
कमिश्नर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की जिलेवार समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सागर संभाग के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का सतत रूप से भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत रूप से निरीक्षण करें मैदानी कर्मचारियों की बैठकें लेकर योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी करें।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी और परिणाम मूलक तौर पर क्रियान्वयन कराना सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
कमिश्नर ने सागर संभाग के मुख्य चिकित्सा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सागर संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ अमले की स्वास्थ्य केन्द्रों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराएं तथा स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से मरीजों को आवश्यक उपचार और दवाइयां भी उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कमिश्नर ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, और आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा आशा कार्यकर्ता गांव में रहकर कार्य कर रही हैं अथवा नहीं इसकी भी मॉनीटरिंग करें तभी उनके वेतन का आहरण करें।
बैठक में सागर संभाग में चालू वर्षाकाल में सर्पदंश से हुई घटनाओं की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्तियों के त्वरित उपचार के लिए सागर संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्नेक वेनम के इंजेक्शनों की उपलब्धता समुचित संख्या में सुनिश्चित कराई जाएं।
बैठक में कमिश्नर ने आयुष्मान कार्ड योजना की प्रगति की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड योजना के कार्ड तेजी से बनाए जाएं। बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीना गिड़ियन, सागर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी उपस्थित थे।