भाजपा नेता की हत्या: घर की दूसरी मंजिल पर धारदार हथियार से वार, शव खून से लथपथ मिला
मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के बूढ़ा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ (45) की गुरुवार रात को किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह जब परिजन उन्हें देखने पहुंचे, तो उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला।
श्यामलाल धाकड़ अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे, जबकि उनके परिजन नीचे वाले हिस्से में थे। रातभर किसी को भनक तक नहीं लगी कि ऊपर क्या घट रहा है। सुबह जब परिजन ऊपर पहुंचे तो श्यामलाल का रक्तरंजित शव देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। आसपास के क्षेत्रों में संदेहियों की तलाश की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
भाजपा में सक्रिय थे श्यामलाल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, श्यामलाल धाकड़ साल 2021 से भारतीय जनता पार्टी के बूढ़ा मंडल से उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। वे पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे और इलाके में एक ईमानदार व लोकप्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
थाना प्रभारी का बयान:
थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौड़ ने बताया फिलहाल मर्ग कायम किया गया है और शव को पीएम के लिए भेजा गया है। एफएसएल टीम से भी जांच कराई जा रही है। हत्यारों की पहचान के लिए आसपास के इलाके में सघन पूछताछ और तलाशी की जा रही है।
हत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।