सावन यात्रा में बड़ा हादसा : आयशर वाहन ने कांवड़ियों को रौंदा, एक की मौत, छह घायल
इंदौर। सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में सामने आया है। बुधवार देर रात चोरल और ग्वालू के बीच तेज रफ्तार आयशर वाहन ने कांवड़ लेकर पैदल चल रहे युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रहे थे कांवड़िए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी युवक इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के निवासी थे और ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरल और ग्वालू के बीच पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा आयशर वाहन उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।
मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई
हादसे में युवक आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी छह घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि सभी कांवड़िए पैदल यात्रा पर थे और उज्जैन जा रहे थे। तभी पीछे से आकर एक अनियंत्रित आयशर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
श्रद्धा की राह में लापरवाही का साया
इस हादसे ने एक बार फिर सावन के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़कों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच तेज रफ्तार वाहनों का संचालन कई जगह हादसों की वजह बन रहा है। पुलिस और प्रशासन से अपेक्षा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी और सुरक्षा उपाय किए जाएं।