Saturday, January 3, 2026

पोषण आहार ट्रेकर एप की विसंगतियों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कलेक्टरेट पर हल्ला बोल, सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन

Published on

पोषण आहार ट्रेकर एप की विसंगतियों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कलेक्टरेट पर हल्ला बोल, सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन

सागर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने सोमवार को पोषण आहार वितरण ट्रेकर एप की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं पहलवान बब्बां मंदिर परिसर में एकत्र हुईं, जहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि सरकार ने पोषण आहार ट्रेकर एप लागू कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं पर बेवजह का बोझ डाल दिया है। उन्होंने बताया कि दी गई 4जी सिम ठीक से काम नहीं करती, KYC करते समय ओटीपी समय पर नहीं मिलता, जिससे हितग्राही भी परेशान हैं और कार्यकर्ता-सहायिकाओं को भी दिक्कतें हो रही हैं। लीला शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर एक महीने के भीतर पोषण आहार ट्रेकर एप को बंद नहीं किया गया तो सागर संभाग समेत पूरे मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं हड़ताल पर चली जाएंगी। इस हड़ताल की जिम्मेदारी सरकार की होगी।

शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिना उचित प्रशिक्षण के ट्रेकर एप लागू कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। पहले से ही महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ आठ अन्य विभागों का काम ये बहनें संभाल रही हैं।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गई हैं  पोषण आहार ट्रेकर एप बंद किया जाए, उम्र सीमा का बंधन समाप्त हो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय वेतनभोगी घोषित किया जाए और सहायिकाओं को प्रमोशन कर कार्यकर्ता व सुपरवाइजर बनाया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में राजश्री, प्रतिभा, चंद्रवती, दुर्गा, नीलमणि, नेहा, निधि, ममता, सुशमा, स्वाति, माया, रेखा, गीता, मनीषा, खुशबू, सविता, जमना, रचना, शिवानी, आरती, ललिता, अनुराधा, सरस्वती, बबीता, लक्ष्मी, रश्मि, सुधा, अकीला, अनीता, उमा, सोना, रजनी, सूरज, आशा, क्रांति, हीरा, कीर्ति, वर्षा, सुरभी, संतोष, विमला, कमला, ज्योति, मीना समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सहायिकाएं शामिल रहीं।

आंगनवाड़ी संघ ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

 

Latest articles

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोषी अधिकारियों के विरूद्ध लिया सख्त एक्शन, आयुक्त नगर निगम को हटाने का निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोषी अधिकारियों के विरूद्ध लिया सख्त एक्शन, आयुक्त नगर निगम...

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला...

More like this

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोषी अधिकारियों के विरूद्ध लिया सख्त एक्शन, आयुक्त नगर निगम को हटाने का निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोषी अधिकारियों के विरूद्ध लिया सख्त एक्शन, आयुक्त नगर निगम...

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला...