आबकारी विभाग सागर द्वारा अन्य जिले से परिवहित की जाकर विक्रय की जा रही अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर.के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन एवं सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में वृत्त रहली अंतर्गत वृत्त प्रभारी को प्राप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीकांत पिता नन्नाई अहिरवार का खेत में बने मकान रहली जबलपुर बाईपास, पातालपानी हनुमान मंदिर झाड़ी, रेहली अंतर्गत खेतों में स्थित मकान पर आकस्मिक दबिश दी जाकर विधिवत रूप से तलाशी लेने पर विदेशी मदिरा लगभग 86 पेटी में 787.02 बल्क लीटर मात्रा जिसका अनुमानित मूल्य- ₹ 730000/- बरामद कर कब्ज़ा ए आबकारी लिया गया एवं मौके पर आरोपी को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी-सियाराम चौधरी,आबकारी उप निरीक्षक रोशनी उरेती एवं शैलेन्द्र सिंह मार्काे आबकारी मुख्य आरक्षक-एस.पी. साकेत,आबकारी आरक्षक- राजकमल सिंह, शिवानी, साहिल,राजवीर एवं दीपेंद्र, वाहन चालक- नीलेश, रंजीत एवं प्रदीप सम्मिलित रहे।