स्मैक के नशे में उपद्रव मचाने वाले 6 गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
देवरी : नगर के अलग-अलग इलाकों में स्मैक के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर देवरी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 6 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी युवक नशे की हालत में उत्पात मचा रहे थे और लोगों की शांति में खलल डाल रहे थे।
पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों को थाना लाकर कार्रवाई की, जहां उन्होंने ‘नशा करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ जैसे नारे भी लगाए। थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि नगर में स्मैक और दूसरे मादक पदार्थों के कारोबार और सेवन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को पटेल वार्ड, कांसखेड़ा मोहल्ला, खंडेराव वार्ड और कुसुम विहार कॉलोनी समेत कई जगहों से नशे की हालत में झगड़ा और हुड़दंग मचाते 6 युवकों को पकड़ा गया। इनमें अंकित उर्फ पुंडे पिता पप्पू (19), शुभम पिता प्रकाश अहिरवार (20), दस्सू पिता मुलु साहू (19), चंद्रशेखर पिता रतन पटेल (27), अतुल पिता महेंद्र पटेल और उदय प्रताप उर्फ उमेश नाहर (19) शामिल हैं।
पुलिस ने सभी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है और आगे भी सख्ती से अभियान जारी रहेगा।